. समाज के चहुँ मुखी विकास हेतु ध्यान, योग और प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार प्रसार करना इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है। इस परियोजना में निम्नलिखित प्रकाळ चलाये जायेंगे:र करना।
. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योग विधियों का अभ्यास करना और प्रशिक्षण देना।
. योग केंद्र में प्राणायाम की प्राचीन तकनीकों के साथ-साथ आत्म-जागृति, मानसिक शांति और एकाग्रता में सुधार हेतु ध्यान का अभ्यास करवाना।
. ध्यान कक्ष
. ध्यान सत्र
. योग, अष्टांग योग और कुंडलिनी योग प्रशिक्षण
. प्राणायाम कार्यशाला
. ब्रीदिंग कार्यशाला
. स्वास्थ्य परामर्श
. आध्यात्मिक सत्संग
. मौन साधना
इस केंद्र में कुछ ऐसी प्रेरक गतिविधियों का सञ्चालन किया जायेगा जो किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को सकारात्मक रूप में पूर्णतया परिवर्तित करने की सामर्थ्य रखती हैं जैसे निस्वार्थ सेवा कार्यक्रम।
मिस्टिक पावर आध्यात्मिक केंद्र में निम्लिखित संरचनाएं विकसित की जाएँगी:
. मंदिर
. योग हॉल
. आवास व्यवस्था
. भोजन व्यवस्था।
. पुस्तकालय
. वाचनालय
. मिस्टिक पावर द्वारा संचालित आध्यात्मिक केंद्र में ऑनलाइन पाठ्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल माध्यम से ध्यान और योग के पाठ्यक्रम पाठकों को उपलब्ध कराये जायेंगे
. मिस्टिक पावर के संवर्धन और प्रचार प्रकल्प में समाज में योग और ध्यान के लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार किया जायेगा।
. "मिस्टिक पावर ध्यान केंद्र" द्वारा आम जनता को मानसिक शांति, आत्म-साक्षात्कार और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
मिस्टिक पावर की भविष्य दर्शन सःशुल्क सेवा आपकी सभी ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान करने हेतु है।
Learn Moreमिस्टिक पावर राष्ट्र जागरण और सांस्कृतिक चेतना के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता हैं।
Learn More