श्रीमती चेतना त्यागी ( सलाहकार सम्पादक )
गाजियाबाद स्थित प्राचीन श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में बुधवार से हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा । सर्वप्रथम श्री गणेश महाराज की स्थापना 31 अगस्त को भाद्रपद शुक्ल पक्ष के दिन भगवान गणेश महाराज की स्थापना मन्दिर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायणगिरी जी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग जी जी द्वारा की जायेगी एवं प्रतिदिन 1100 लड्डूओ का भोग लगाया जायेगा इस दौरान हजारों भक्तों द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर पुण्य की प्राप्ति करेंगें।
इस अवसर पर श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज ने बताया कि श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर में बुधवार 31 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र की तरह दूधेश्वर मे भी गणपति कि विशेष पुजा अर्चना के साथ गणेश जी कि स्थापना 31 अगस्त को प्रातःकाल 10:30 बजे से 12:30 तक कि जायेंगी जिसमे गणेश जी को भोग लगाने के लिए प्रतिदिन 1100 किलो लड्डूओं का भोग लगाया जायेगा जो कि आटा ,चीनी ,देस घी,बूरादा,खोपरा,बेसन,गोद,पंचमेवा,गोंद,इलाईची ,आदि से तैयार किया जायेगा।
मन्दिर के पीठाधीश श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज एवं मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग परिवार एवं दुधेश्वर वेद विध्यापीठ के आचार्य एवं छात्रों द्वारा मन्त्रोच्चारण साथ स्थापना एवं प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से 12:30बजे तक मन्त्रोच्चार के साथ दुर्बा सहस्त्रनाम से पुजन अर्चना कर लड्डूओं का भोग लगाया जायेगा यह कार्यक्रम आठ दिन तक चलेगा 8 सितंबर को सितम्बर को सम्पूर्ण होगा ।
31 अगस्त से प्रतिदिन 8 सितम्बर तक रोजाना सुबह लड्डूओं का भोग लगाकर शाम को विख्यात कलाकारों द्वारा भजन एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुति देंगे तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा एवं 9 सितम्बर को सवेरे दस बजे श्री दुधेश्वर मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी मन्दिर से रवाना होकर दुधेश्वर चौक ,दिल्ली गेट, चौपला मन्दिर ,डासना गेट, रमते राम रोङ ,गंज ,डाउन होल,चौपला मन्दिर, से सिहानी गेट होती हुई मीनामल कि धर्मशाला से गंगनहर मुरादनगर मे मूर्ति का विर्सजन किया जायेगा।
Comments are not available.